नुकिले दोहरे पिंजरे युक्त पहिया वाला ट्रैक्टर सड़क पर चलाने से दुर्घटना की आशंका, उपयोग पर होगी कार्यवाही
जिला प्रशासन ने सुरक्षित यातायात के लिए सावधानी से उपयोग की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला परिवहन अधिकारी गरियाबंद ने किसानों एवं आमजन से अपील की है कि ट्रैक्टर वाहनों का उपयोग केवल कृषि कार्यों हेतु ही करें। प्रायः देखा गया है कि खेतों में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर जिनमें नुकिले दोहरे पिंजरे वाले पहिए लगे रहते हैं, उन्हें हटाए बिना ही सड़कों पर संचालित किया जा रहा है।
ऐसे वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य मार्ग सहित सामान्य सड़कों पर संचालन मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के विरुद्ध है। इससे सड़क पर आवागमन करने वाले अन्य वाहनों एवं राहगीरों को गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यदि ट्रैक्टर का उपयोग सड़क पर करना आवश्यक हो तो कृषि उपयोग वाले नुकिले पिंजरे वाले पहियों को अविलंब हटाकर सामान्य पहियों का उपयोग किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन स्वामियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
राशनकार्ड सदस्यों के ई-केवाईसी की तिथि बढ़ी, गरियाबंद जिले में 92 हजार से अधिक के ई-केवाईसी शेष