सहकर्मी से दुष्कर्म: आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, शिकायत के बाद गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के एक होटल में कर्मचारी द्वारा अपने सहकर्मी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो बनाया और वायरल भी कर दिया। आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर रूपए भी मांगे। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार निजी होटल में काम करने वाले युवक चंद्रकांत साहू ने अपने ही साथ काम करने वाली युवती से रेप किया है। पीड़िता ने टिकरापारा थाने में शिकातय दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह 2023 से पचपेढ़ी नाका स्थित एक होटल में काम करती थी। वहां पर उसकी दोस्ती साथ ही काम करने वाले धमतरी जिला के मगरलोड निवासी चंद्रकांत साहू (29) से हुई। युवती ने बताया कि दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद चंद्रकांत साहू उसे टिकरापारा क्षेत्रांतगत स्थित एक होटल में ले जाकर उसके इच्छा के विरूद्ध उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।

वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड

इस दौरान आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद उन तस्वीरों को दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित बार-बार पीड़िता को शारीरिक संबध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। नहीं आने पर वीडियो व फोटो को इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अवैध रूप से रकम की मांग करने लगा। इसके चलते वह तंग आ गई और उसने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जब उसे पता चला तो वह थाने पहुंची है।

पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपित के विरूद्ध अपराध कायम कर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी। लेकिन वह लगातार लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन मिला और छापेमारी की गई। आरोपी फिर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

युवती से मारपीट कर दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

Related Articles

Back to top button