राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 04 से 06 नवंबर तक, राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड तक चलेंगी बसें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राज्य स्थापना दिवस पर इस बार राज्योत्सव का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक आयोजन किये जाएंगे। इस बार राज्योत्सव का कार्यक्रम नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड रखा गया है। राज्योत्सव के साथ राज्य अलंकरण समारोह-2024 कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक आने वाले यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए बीआरटीएस BRTS बसों की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत रायपुर-नवा रायपुर के मध्य संचालित की जाने वाली BRTS बसों को स्पेशल ड्यूटी अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन-डीकेएस भवन-तेलीबांधा-सीबीडी होते हुए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड जाने और वापसी में राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी-तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिये बीआरटीएस बसों का संचालन किया जायेगा।

ये बसें रायपुर से प्रातः 11.00 बजे से रात्रि के 9.00 बजे तक प्रत्येक आधे घण्टे के अंतराल में चलेंगी। राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से रायपुर वापसी हेतु दोपहर 12.12 बजे से रात्रि के 11.12 बजे तक प्रत्येक आधे घण्टे के अंतराल में बीआरटीएस बसें उपलब्ध होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

राज्योत्सव पर सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम: मुख्यमंत्री समेत मंत्री, सांसद, विधायक होंगे शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

Related Articles

Back to top button