स्टेला फाउंडेशन ने चलाया सफाई अभियान, त्रिवेणी संगम में मड़ई उपरांत फैले कचरे की हुई सफाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्टेला वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने राजिम कार्तिक पूर्णिमा मड़ई उपरांत नदी में फैले कचरे की सफाई की गई। स्टेला फाउंडेशन के सदस्यों ने कुलेश्वर महादेव के आसपास फैले झिल्लियां, पेपर, प्लास्टिक, रैपर आदि को झाड़ू से इकठ्ठा कर त्रिवेणी संगम की सफाई की।
बता दे कि कार्तिक पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष राजिम त्रिवेणी संगम में मड़ई मेला लगता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटते है। खाने पीने एवं खिलौने के विभिन्न छोटे बड़े स्टॉल लगाए जाते है। जहां मड़ई उपरांत मेला स्थल में कचरा बिखर जाता है। स्टेला फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक जवाबदारी का निर्वहन करते हुए पालिका स्वच्छता कर्मियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर नदी की सफाई करने में जुट गए। इकठ्ठा किए कचरे को अन्यत्र स्थान पर डिस्पोज किया गया। इस अवसर पर पूजा सायरानी, योगिता सिन्हा, मनीषा आठवानी , राधिका ऐशानी, राखी इसरानी, फाउंडेशन के सदस्यों की विशेष सहभागिता रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











