लिफ्ट मांगने के बहाने सड़क पर लूट की कोशिश, पीड़ित की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से पकड़े गए आरोपी
राहगीरों की मौजूदगी से बची बड़ी वारदात, जंगल की ओर भागे लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा फिंगेश्वर मार्ग पर मंगलवार शाम हुई लूट की कोशिश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चार अज्ञात युवकों ने राहगीर को घेरकर मोबाइल लूट लिया। लेकिन पीड़ित की समझदारी और मौके पर राहगीरों की मौजूदगी से बड़ी वारदात टल गई। वहीं, पुलिस की तत्पर कार्रवाई से घटना के आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिए गए।
जानकारी के अनुसार पीड़ित डालसिंग सेन ने पुलिस को बताया कि वह 2 सितंबर की शाम करीब 6.30 बजे अपने पुराने घर परसदा से खुडियाडीह जाने निकला था। जैसे ही वह परसदा हॉस्टल और बजरंगबली मंदिर के बीच पहुंचे, एक युवक ने लिफ्ट मांगी और गाड़ी की चाबी खींच ली। तभी जंगल से तीन अन्य युवक निकल आए और पैसों की मांग करने लगे। रुपये न मिलने पर उन्होंने शर्ट की जेब से टेक्नो कंपनी का मोबाइल छीन लिया।
बाइक छोड़ लुटेरे जंगल की ओर भागे
इस बीच सड़क पर आ रहे बाइक सवार पवन साहू और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर लुटेरे जंगल की ओर भाग खड़े हुए। सूचना पर सक्रिय हुई छुरा पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और जांच के दौरान घटना स्थल के पास छोड़े गए, एक लावारिस वाहन के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पहचान और साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों कौलश साहू (20) निवासी कनेकेरा, लक्ष्मण साहू (21) निवासी रजकट्टी और मुकेश टाण्डेकर (20) निवासी नवाडीह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल और बाइक को जप्त किया है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशन और एसडीओपी एवं थाना स्टाफ की त्वरित कार्रवाई से इस मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि राहगीरों की मौजूदगी और पीड़ित की हिम्मत से यह वारदात बड़ी अनहोनी में बदलने से बच गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. कौलश साहू पिता पवन साहू उम्र 20 साल साकिन कनेकेरा थाना व जिला महासमुंद छ0ग0
02. लक्ष्मण साहू पिता महेश साहू उम्र 21 साल साकिन रजकट्टी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद
03. मुकेश टाण्डेकर पिता नीलकंठ टाण्डेकर उम्र 20 वर्ष साकिन नवाडीह (अमेठी) थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग०
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t