शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मैरिट लिस्ट में गड़बड़ी करने वालों पर की कड़ी कार्रवाई, उच्च स्तरीय कमेटी के गठन के निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-  छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम में हुई परीक्षा के प्रवीण्य सूची में गड़बड़ी की खबरें सामने आने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई की है। देर रात जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम की सचिव अलका दानी की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया गया है।

वहीं परीक्षा प्रभारी रहे सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित कर उनका मुख्यालय सयुक्त संचालक कार्यालय बस्तर किया गया है। इसके साथ ही विद्या मंडलम के स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष ठाकुर एवं लिपिक वर्ग 3 परमेश्वर दयाल चौबे को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में बृजमोहन अग्रवाल ने संस्कृत विद्यमंडल की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों के संबंध एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन मांगा है ।

पृथक से जारी की जाएगी नई प्रवीण्य सूची

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर द्वारा नई प्रवीण्य सूची पृथक से जारी की जाएगी। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम के सचिव से मिली जानकारी कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष 9वीं से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं तक का वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम दिनांक 15 मई 2024 को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम के साथ-साथ कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की अस्थायी प्रवीण्य सूची भी विद्यामण्डलम् द्वारा जारी की गई थी। जारी प्रवीण्य सूची में लिपकीय त्रुटियां होने के कारण इस प्रवीण्य सूची को निरस्त कर दिया गया है तथा नई प्रवीण्य सूची विद्यामण्डलम् द्वारा बाद में पृथक से जारी की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक, इस लिंक से करें आवेदन

Related Articles

Back to top button