दो हाइवा की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरे चालक की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में दो तेज रफ्तार हाइवा वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। एक चालक वाहन के अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रेत से भरा एक हाइवा डभरा से रायगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में कुनकुनी ओवरब्रिज के पास जेठा की ओर जा रहे डस्ट से भरे हाइवा से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर में रेत से लदे हाइवा का चालक सोनू यादव वाहन के अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे हाइवा का चालक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सोनू यादव को हाइवा से बाहर निकाला। पुलिस ने घायल चालक कुमार सिंह को खरसिया अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर