फिंगेश्वर ब्रेकिंग: चाकू लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, बच्चों और शिक्षक को मारने की दी धमकी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां एक 11 साल का छात्र चाकू लेकर स्कूल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने स्कूली बच्चों और शिक्षक को मारने की धमकी दी है। घटना के बाद से बच्चे और शिक्षक डरे हुए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
किसी अनहोनी की आशंका
जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर विकासखंड के सरकड़ा मिडिल स्कूल में एक 11 साल का छात्र दो-तीन दिनों से लगातार चाकू लेकर स्कूल आ रहा था। मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रधान पाठिका ने छात्र के बैग की तलाशी ली, जिसमें चाकू बरामद हुआ। शिक्षकों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद स्कूली बच्चे दहशत में हैं, वहीं शिक्षकों को भी किसी अनहोनी की आशंका है।
स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी गांव के सरपंच और परिजनों को दी। मामले को लेकर गरियाबंद एएसपी जितेंद्र चंद्राकर का कहना है कि बच्चे का चाकू लेकर स्कूल आने का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच के बाद बच्चे को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा। सूचना मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी और फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुँची और नाबालिग के साथ उसके परिजनों की काउंसलिंग की।
इस घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। बच्चों का इस तरह हथियार लेकर स्कूल आना किसी बड़ी घटना को न्योता देना है। पिछले सप्ताह कोरबा ज़िले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें एक छात्र ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद: क्लासमेट पर ब्लेड से हमला, आरोपी फरार