मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या, पिता के डांटने पर पीया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर 10वीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मुंह से झाग निकलने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सदमे में है। पूरा मामला धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसारी दुगली थाना अंतर्गत ग्राम गुहाननाला निवासी ललेश सोरी का बेटा लोकनाथ (16) कक्षा 10वीं का छात्र था। 9 अक्टूबर को ललेश ने लोकनाथ को मोबाइल में गेम खेलने से मना कर पढ़ाई करने कहा। जिससे नाराज होकर छात्र करीब 11 बजे घर से निकल गया। इसके बाद खेत जाकर उसने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। छात्र वापस घट लौटा। थोड़ी देर बाद अचानक से उसने उल्टी करना शुरू कर दिया और मुंह से झाग निकलने लगा।

परिजनों ने देखा तो उन्हें उल्टी में कीटनाशक की महक आई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर नगरी सामुदायिक अस्पताल ले गए। यहां हालत गंभीर देख धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में तड़के 3 बजे इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

15 साल की युवती ने लगाई फांसी, मां से कर रही थी मोबाइल की डिमांड

Related Articles

Back to top button