तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय छात्र को कुचला, मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने 6वीं कक्षा के एक छात्र को कुचल दिया। इस हादसे में 12 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देकर शांत कराया। घटना जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बनाहिल का रहने वाला 12 वर्षीय छात्र ओम प्रकाश केवट शनिवार को अपने दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रहा था। इस दौरान धान परिवहन कर रहे ट्रक ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तत्काल बाद छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के विरोध में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने बिलासपुर-अकलतरा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मृतक परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और क्षेत्र में बाईपास सड़क के निर्माण की मांग की है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पहुंचे। तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाकर चक्का जाम खत्म कराया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
माजदा वाहन ने स्कूटी सवार दंपत्ति को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल