अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार छात्रों को मारी टक्कर: एक छात्र की मौत, एक घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि दूसरा छात्र घायल हुआ है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। दोनों छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना बलोद जिले के सनौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सनौद का रहने वाला उज्ज्वल कुमार साहू कक्षा 10वीं का छात्र था। वहीं बोहारा गांव के रहने वाला खेमेन्द्र कतलाम कक्षा 8वीं में पढ़ाता है। शनिवार को दोनों छात्र स्कूटी में सवार होकर स्कूल गए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों छात्र घर लौट रहे थे। इस दौरान सनौद काली मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों घायल हुए। राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उज्जवल साहू को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना लोगों ने पुलिस और छात्र के परिजनों को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सुबह परिजनों की उपस्थिति में पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करा तलाश शुरू कर दी हैू। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
Live Accident Video: ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत