पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु स्टूडेंट तुरंत करें यह काम, वरना नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु स्टूडेंट आईडी के माध्यम से करें बैंक खाता और आधार सीडिंग में सुधार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आदिवासी विकास विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) का भुगतान आधार-सीडेड बैंक खातों में किया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थी जिनका आधार सीडिंग अक्रियाशील (Inactive) है अथवा जिनका बैंक खाता गलत, बंद या अमान्य है, उनके छात्रवृत्ति भुगतान में बाधा उत्पन्न हो रही है।
ऐसे सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी स्टूडेंट आईडी के माध्यम से त्रुटियों को सुधारते हुए, सही और आधार-सीडेड बैंक खाता विवरण की प्रविष्टि 13 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से करें। विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर त्रुटियों का सुधार न किए जाने की स्थिति में छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होगी, और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी।
छात्रवृत्ति संबंधी किसी भी समस्या की स्थिति में विद्यार्थी अपनी अध्ययनरत संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर (कलेक्टोरेट परिसर, कमरा क्रमांक 40, द्वितीय तल) की छात्रवृत्ति शाखा में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR