11वीं की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, छुड़ाने गए पिता पर चाकू से किया हमला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 11वीं की छात्रा का अपहरण कर एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया। उसे बचाने पहुंचे पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता के सिर व पेट में गहरी चोट लगी है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अलग-अलग अपराध दर्ज किया है। घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। मामला कांकेर जिला के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दुर्गूकोंदल इलाके के एक गांव की 16 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसला कर इलाके का ही एक युवक राम नेताम 6 दिसंबर को अपने साथ ले गया। जब छात्रा शाम तक वापस नहीं आई तो उसके पिता खोजबीन करने निकले, लेकिन वह नहीं मिली। दूसरे दिन फिर पिता पुत्री की तलाश करते रहे। दोपहर में पता चला कि उसकी पुत्री को इलाके के युवक राम नेताम ने अपने घर पर रखा है। पिता अपने साथी के साथ वहां पहुंचे और पुत्री को युवक के कब्जे से छुड़ा वापस घर लाने लगे।
छात्रा को देता था मारने की धमकी
इसी दौरान युवक ने पास रखे चाकू से युवती के पिता पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक दोस्ती कर उसे शादी का प्रलोभन देने लगा। पिछले साल अपने घर ले जाकर दबाव पूर्वक दुष्कर्म किया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e