प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रेमी से परेशान एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग हैं, उनके बीच 3 साल से प्रेम संबंध थे। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक उनकी बेटी को मंदिर जाने से रोकता था और बुर्का पहनने का दबाव बनाता था। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। मामला सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, उदयपुर क्षेत्र के एक गांव में 11वीं की छात्रा का शव घर में फंदे से लटका मिला। छात्रा उदयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह करमा पर्व के लिए घर आई थी। घटना के दौरान परिजन अपने काम से बाहर गए हुए थे। परिजन जब घर लौटे तो नाबालिग अपने कमरे में बंद थी। दरवाजा खोला तो उसका शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा, पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मृतका के हाथ में एक कागज पर पेन से किसी का नाम लिखा मिला है। इसे सबूत के तौर पर रख लिया गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। वह छात्रा के साथ पढ़ता है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन परिस्थितियों में छात्रा ने ऐसा कदम उठाया। परिजनों के मुताबिक एक युवक उनकी बेटी को मंदिर जाने से रोकता था और बुर्का पहनने का दबाव बनाता था। आरोप है कि तनाव के चलते उसने फांसी लगा ली।
नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छात्रा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल, परिजनों और पड़ोसियों के बयान, सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य जांच की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच टीम ने हर संभावित पहलू को जांच सूची में शामिल किया है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। आरोपी नाबालिग है। नाबालिग को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी