एकतरफा प्यार के चक्कर मे छात्रों की पीट-पीटकर हत्या, नाबालिग प्रेमी ने दोस्तों संग रची ऐसी साजिश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लव ट्रायंगल मे दो छात्रों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारने वाले आरोपी भी 9-10 वीं के छात्र हैं। वे एक ही स्कूल में पढ़ते थे। आरोपियों ने छात्रा से मिलाने के बहाने से बुलाया और हत्या कर दी । मामला जांजगीर-चांपा नवागढ़ थाना के बरभांठा का है ।

मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा से राजेश यादव एकतरफा प्यार करता था। इसकी जानकारी लगने पर आरोपी नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या की साजिश रची। आरोपी नाबालिग ने राजेश को छात्रा से मिलाने की बात कहकर नहर के पास बुलाया। राजेश अपने दोस्त दीपक टंडन के साथ रात को वहां पहुंचा तो आरोपी अपने दो नाबालिग साथियों और हेमंत बंजारे व प्रभात भैना के साथ घात लगाए बैठा था। उनके पहुचने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड और पाइप से दोनों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेश और उसके दोस्त दीपक टंडन की हत्या कर दी।

लाश को गड्ढे में  फेंका

पांचों आरोपियों ने पीट-पीटकर राजेश और दीपक की हत्या करने के बाद उनके शव को नहर के पास गड्‌ढे में फेंक कर उसे पैरा से ढंक दिया। नहर में पानी बढ़ने पर दोनों शव गड्‌ढे से बाहर निकल आए। लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी दर्ज

राजेश और दीपक के परिजनों ने इनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । लगभग 5 दिन हो जाने से शव सड़ने लगे थे । पुलिस ने शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। रिपोर्ट में सिर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस ने जांच शुरू की ।

READ MORE NEWS : शराब लेने के दौरान विवाद: युवक पर ईंट से हमला कर मार डाला

कॉल डिटेल से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

हत्या के शक से पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। यह भी पता चला कि छात्रा आरोपी लड़के से ही प्यार करती है।

पुलिस ने बताया कि, मुख्य आरोपी 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड है, जबकि मरने वाला छात्र उससे एकतरफा प्यार करता था। लड़की को यह बात पता नहीं थी कि राजेश यादव भी उसे चाहता है, लेकिन एकतरफा प्यार की बात उसके आरोपी प्रेमी को पता लग गई थी। इसलिए बदले मे उसने राजेश यादव के साथ उसके दोस्त को भी अपने साथियों के साथ मिलकर मार डाला। इस मामले में 3 नाबालिगों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

हेमंत बंजारे (21), प्रभात भैना (19) और तीन अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नवागढ़ थाना के बरभांठा के निवासी हैं। तालाब से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पाइप और मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

गटर में मिली युवक की लाश: गले में काटने के निशान, पुलिस जता रही इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button