गरियाबंद जिले में छात्रों ने बीच सड़क में बैठकर नेशनल हाइवे किया जाम, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गोहरापदर के नेतृत्व में आज महाविद्यालयीन और स्कुली छात्र छात्राओं ने सड़क पर उतरकर रोष दिखाया। यह रोष नवीन महाविद्यालय तथा उरमाल गोहरापदर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवनों के निर्माण को लेकर है। एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने गोहरापदर के बीच सड़क में बैठकर NH130 C को पूरी तरह जाम कर दिया।
छात्र संगठन द्वारा किये गये चक्काजाम से रायपुर देवभोग मार्ग घंटों तक बाधित रहा। प्रदर्शन स्थल के दोनों तरफ गाड़ियों का जमवाड़ा लग गया। यात्री बस सहित प्राइवेट वाहन, माल वाहक गाड़ियों के चक्के थम गये। छात्र संगठन के कार्यकर्ता और स्कुली छात्र बीच सड़क पर बैठकर घंटों से जाम लगा कर नारेबाजी करते रहे। स्थानीय प्रशासन के अफसर सुबह से पहुंचकर छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों को मनाते रहे पर वे मानने को तैयार नहीं हुए।
कई वर्षों से कर रहे मांग
छात्र नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण, शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गोहरापदर भवन निर्माण के रूके हुए कार्य को प्रारंभ करने तथा उरमाल शास. उच्च. माध्य. विद्यालय के मूल भवन निर्माण को त्वरित प्रारंभ करने जैसे मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे 130 सी को जाम किया। बताया जा रहा है कि गोहरापदर में संचालित कॉलेज हाई स्कूल में संचालित किया जा रहा है। इसी तरह हायर सेकेंडरी स्कूल का भी खुद का भवन नहीं है । उरमाल के ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया है। इसे चालू करने की मांग गांव के छात्र कई साल से करते आ रहे है।
छात्र लगातार जिले के कलेक्टर से लिखीत आश्वासन की मांग करते रहे। मौके पर पहुंचे मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे और बीईओ ने पन्द्रह दिनों में समस्या हल करने का आश्वासन दिया पर छात्र अपने मांगों पर अडे हुए थे। अधिकारियों द्वारा समझाइस देने पर उन्होंने हड़ताल खत्म की।
मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे ने बताया कि छात्राओं द्वारा किया जा रहा मांग प्रोसेस में है कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। कुछ मांगों जैसे शौचालय की व्यवस्था को एक दो दिनों में ही प्रारंभ करा दिया जाएगा।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
विवाद के चलते ग्रामीणों ने किया सरपंच और उपसरपंच का हुक्का पानी बंद, थाने में दर्ज कराई शिकायत