बंद स्कूल में मिला छात्र का शव, 15 दिन से था लापता, हत्या के बाद स्कूल के एक कमरे में फेंका शव, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 15 दिनों से लापता छात्र का शव बंद पड़े स्कूल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। बच्चा 31 जुलाई की शाम अपने दोस्तों के साथ मोबाइल लेकर घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस बीच उसका शव स्कूल में मिला है। मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
छात्र 31 जुलाई से लापता था
जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम भरारी निवासी संजय सूर्यवंशी का 13 वर्षीय पुत्र चिन्मय सूर्यवंशी 8वीं कक्षा का छात्र था। वह 31 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे अपने घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों उसे आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां पता किए, लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चला। थाने में भी बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई। परिजनों के साथ पुलिस की टीम चिन्मय की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच, बंद स्कूल में उसका शव मिला।
बंद कमरे में मिला शव
दरअसल, गांव के कुछ लोगों को पुराने स्कूल से दुर्गंध आई, तो लोगों ने वहां जाकर देखा। इस दौरान मासूम चिन्मय का शव बंद कमरे में पड़ा मिला। शव बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में था। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड को बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल और साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है
पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र की हत्या मोबाइल लूटने के इरादे से की गई थी। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा। इधर, चिन्मय की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह से टूट गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी