स्कूल में छात्रों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व: राखी और थाली सजावट प्रतियोगिता का भी आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) फिंगेश्वर:- नगर के जुपिटर पब्लिक स्कूल में छात्रों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। स्कूल में राखी और थाली सजावट प्रतियोगिता भी हुई। छात्राओं ने सुंदर राखियों से थालियां सजाई। इसके बाद कक्षा के छात्रों का रक्षासूत्र बांधा। वहीं छात्रों ने तोहफे के रूप में पेन, पेंसिल और चॉकलेट भेंट की।
संस्था के संचालक जितेंद्र ने सभी का रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान शिक्षिका शशि श्रीवास्तव, गीता ध्रुव, रुपाली यादव, धनेश्वरी मार्कण्डेय, प्रियंका साहू, उपासना यादव, जनकलाल शुक्ला, रूपा साहू, टकेश्वरी साहू, ओमन बंजारे, दिव्या ध्रुव, रश्मि साहू, रूपेश्वरी, किशन साहू, मोहनी, धनेश्वरी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button