शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल संकरी में छात्रों का मुंह मीठा कर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :-अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम संकरी के शा.हायर सेकण्डरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत हुआ ।बच्चों को पाठय पुस्तक ,गणवेश और सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण कर शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण साहू ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिदिन स्कूल आने की अपील की उन्होंने बच्चो को नियमित पढ़ाई , प्रथम गुरु माता- पिता,शिक्षको का सम्मान, आदर्श आचरण का पालन करते हुए आदर्श विद्यालय स्थापित कर नाम रोशन की बात कही। साथ ही अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी साहू , जनपद सभापति श्रीमती नीमा निंबेकर, विद्याभूषण सोनवानी, हीरालाल साहू , मनीष साहू, घनश्याम साहू , जीवन लाल साहू , सीताराम साहू , मानसिंग साहू , नीलमनीष टंडन, अनिल साहू, कोमन साहू, रामअवतार साहू, नामदेव साहू, ओमप्रकाश साहू, शिव साहू, हेमनाथ, जगमोहन ,चुकेश साहू, प्राचार्य श्रीमती टिकेश्वरी श्रेय एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button