फिल्म मेकिंग का ऐसा जुनून कि लाखों का पैकेज छोड़ बन गए प्रोड्यूसर, ऐसे बदला मन
मिलिए नोनी के अनहोनी के प्रोड्यूसर होमन देशमुख से

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जरा सोचिए अच्छी खासी नौकरी हो। लाखों का सालाना पैकेज हो। ऐसे में कोई भला नई फील्ड में जाने का क्यों सोचेगा? कहते हैं न जब कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो कुछ भी संभव है। ऐसा ही एक उदाहरण हैं युवा प्रोड्यूसर होमन देशमुख।
होमन देशमुख आई सी आई सीआई बैंक में मैनेजर थे। वहां से बजाज अलियांज में सीनियर मैनेजर बने। तरक्की होती रही और वे कोटक लाइफ इंश्योरेंस में मोटी तनख्वाह में काम करने लगे। सब कुछ ठीक चल रहा था और उन्होंने एक झटके में नौकरी छोड़ दी। उनकी फिल्म नोनी के अनहोनी 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।
मीटिंग में गए थे मुंबई, ऐसे बदला मन
होमन बताते हैं कि जॉब के दौरान मैं ऑफिसियल मीटिंग के लिए मुंबई गया था। वहां मेरी मुलाकात पुराने दोस्त शानू सिंह राजपूत और सौरभ चटर्जी से हुई। वे फिल्म मेकिंग से जुड़े थे। उनसे बातचीत के दौरान मुझे लगा कि इसमें तो मेरा भी इंटरेस्ट रहा है। तभी मैंने तय किया कि फिल्म बनाना है। वहां गौरव रत्नाकर से मिला जो क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड लिख चुके थे। हम दोनो ने तय किया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाएंगे। नोनी के अनहोनी जो गौरव ने ही डायरेक्ट किया है। होमन ने बताया, मैं भिलाई में रहता हूं लेकिन फिल्म मेकिंग के चलते रोज रायपुर आना होता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्म मे कुछ नयापन लाना है बिना हमारे संस्कृति को छोड़े । तभी छालीवुड आगे बढ़ेगा । हमारा छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री बहुत प्यारा है । सभी का स्पोर्ट मिलता है । किसी भी फिल्म मे पूरी टीम की मेहनत होती है तभी फिल्म अच्छी बनती है ।
बालीवुड फिल्म भी बनाई
होमन ने बताया, मैंने बॉलीवुड डायरेक्टर करण दारा ( खामोशियां फेम) के साथ हिंदी फिल्म डिस्को 82 बनाई है जिसका कुछ काम बाकी है। इसके अलावा तीन वेबसीरीज बना चुका हूं। जल्द ही एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म फ्लोर पर आने वाली है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
देखिए वीडियो :-
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
फिल्म रिलीज के पहले हीरोइन हुई लापता, ढूँढने हीरो पहुंचा राजिम, जानिए क्या है पूरा मामला