राजिम के पान मशाला की दुकानों में खाद्य और पुलिस प्रशासन की सरप्राइज चेकिंग, व्यापारियों में मचा हड़कंप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने विभिन्न दुकानों में छापा मारकर सरप्राइज चेकिंग किया। इस दौरान तंबाकू युक्त गुटखे की मात्रा उचित मानक से कम पाए जाने पर विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश और चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि यदि आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बुधवार, 3 सितंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राजिम अमृत साहू और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा चौहान के नेतृत्व में राजिम क्षेत्र के कई पान मसाला ठेलों और दुकानों पर छापा मारा गया। इस दौरान दुकानों से विभिन्न प्रकार के गुटखा और पान मसाला बरामद किया गया। जांच में इन उत्पादों की मात्रा निर्धारित मानक मात्रा से कम पाई गई। इस पर अधिकारियों ने संबंधित विक्रेताओं को आवश्यक समझाइश दी और भविष्य में नियमों का पालन करने की चेतावनी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राजिम के बस स्टैंड और विभिन्न चौक-चौराहों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कई ठेलों और दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है। प्रारंभिक जांच में तंबाकू युक्त गुटखे की मात्रा उचित मानक से कम पाई गई। जिस पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ताकि आम जनता के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सके और अवैध तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लग सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t










