नवा रायपुर की यूनिवर्सिटी में नाइजीरिया छात्र की संदिग्ध मौत, दो विदेशी छात्र-छात्रा गिरफ्तार, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवा रायपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यूनिवर्सिटी की चार मंजिला इमारत से गिरने से एक विदेशी छात्र की मौत हो गई। मृतक यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मृतक की पहचान सैम के रूप में हुई है, जो लाइबेरिया/नाइजीरिया मूल का निवासी था। पुलिस के अनुसार, छात्र के शरीर में सिर, हाथ-पैर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले विदेशी मूल की एक छात्रा से कथित बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड भी मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया।
दो आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि विवाद के दौरान सैम को जानबूझकर चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। हालांकि, पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं छात्र ने खुद छलांग तो नहीं लगाई। पुलिस ने साउथ सूडान निवासी नोई कोंडेट और उसकी गर्लफ्रेंड फेथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में कुल चार लोगों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है, जिनमें से दो आरोपियों ने भिलाई में सरेंडर किया है। उन्हें लाने के लिए रायपुर पुलिस की टीम रवाना की गई है।
सीसीटीवी और बयानों के आधार पर जांच
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ऊंचाई से गिरना सामने आई है, लेकिन यह हादसा है या हत्या, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। छात्रों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में मिली सिर कटी लाश, नहीं हुई शिनाख्त, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका











