कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत, बैग के अंदर मिला सुसाइड नोट और चाकू, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कॉलेज छात्रा की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती के शव के पास एक बैग पाया गया, जिसमें एक चाकू, चांदी का लॉकेट, एक मफलर और एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतिका बीए फस्ट ईयर की छात्रा थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सिलियारी भांटा गांव की रहने पूजा पटेल बीएम प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि पूजा पटेल घर में अचेत अवस्था में थी। इस बीच पड़ोसियों ने घर वालों को मामले की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो पूजा जमीन पर बेसुध पड़ी थी। घर वाले तत्काल उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।
बैग से सुसाइड नोट और चाकू मिला
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पूजा के घर से एक काला बैग मिला है। इसके अंदर से सुसाइड नोट के अलावा चाकू, मफलर और ज्वेलरी का एक बॉक्स मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि – मंजीत ने हमें मार डाला, सॉरी मंजीत।
पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना के समय पूजा घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता और भाई काम पर गए थे। इस दौरान एक नकाबपोश युवक बाइक पर घर आया और कुछ देर बाद घर की कुंडी लगाकर फरार हो गया। इस घटना के बाद मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है और कहीं ना कहीं युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ