नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: फंदे पर लटका मिला शव, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना और दहेज ताने देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
9 महीना पहले की थी लव मैरिज
जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अमरिया पारा बस्ती में 22 वर्षीय मधु सूर्यवंशी का शव शनिवार सुबह उसके ही घर में लोहे के एंगल से फांसी पर लटका मिला। मृतिका मधु सूर्यवंशी मूलतः जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा गांव की निवासी थी। लगभग नौ महीने पहले उसने अमरिया पारा निवासी अरुण कोसले से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही मधु ससुराल में ही रह रही थी और मायके नहीं गई थी।
फंदे से लटका मिला शव
शनिवार सुबह करीब 10.30-11 बजे परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया। घटना के समय सास-ससुर घर पर मौजूद थे, जबकि पति अरुण टीपी नगर स्थित एक गैरेज में काम पर गया हुआ था। जानकारी मिलते ही वह तुरंत घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मानिकपुर चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
घटना की खबर मिलते ही मृतिका के परिजन कोरबा पहुंचे और सास-ससुर पर लगातार ताने मारने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मधु की मां के अनुसार चार बहनों में सबसे छोटी मधु को शादी के बाद दहेज नहीं लाने और प्रेम विवाह करने को लेकर ससुराल वाले ताने देते थे। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। परिजन का कहना है कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर मधु ने आत्मघाती कदम उठाया होगा।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है। साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवविवाहिता आत्महत्या मामला: पति, सास-ससुर और देवर गिरफ्तार, वीडियो बनाकर मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार











