नवापारा ब्रेकिंग: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दो महीना पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतका गोबरा नवापारा की रहने वाली थी। महिला की दो महीना पहले मई में उमाशंकर भिंजेकर के साथ शादी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 19 साल की युवती की शादी मई 2024 में गोबरा नवापारा निवासी उमाशंकर भिंजेकर के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि बीती रात नवविवाहिता की हालत अचानक गंभीर होने के बाद रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला की मौत हो गई है। नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। मौत की खबर मिलने के बाद नवविवाहिता के परिजनों ने थाना पहुंचकर शिकायत की है।

मायके वालों ने ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। वहीं परिजनों को समझाइश दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

मृतका के पति का कहना है कि आइसा के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। घर परिवार में अच्छे से रहते थे। दो दिन से उसके पेट में दर्द हो रहा था, तो उसे नवापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से स्थिति गंभीर होते देख रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। डॉ. के अनुसार मृतका के बॉडी मे पाईजन फैलना बताया गया है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवविवाहिता के मौत मामले में पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने, मायके पक्ष ने की थी निष्पक्ष जांच की मांग, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button