गरियाबंद में प्रभारी मंत्री की समीक्ष बैठक: गड़बड़ी शिकायत पर कार्रवाई के दिए निर्देश, PM आवास योजना को लेकर कही ये बात…

पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की योजनाओं से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी केन्द्र एवं राज्य शासन के योजनाओं के मंशानुरूप कार्य करें। उन्होंने सक्रियता एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

मंत्री बघेल ने विभिन्न विभागों में प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेकर सभी कार्यों को समय-सीमा में तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध अतिक्रमण सहित अवैध खनिज खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सक्रिय होकर रोक लगाने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में अवैध शराब तथा अन्य मादक पदार्थों के निर्माण एवं बिक्री की शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए रोक लगाने एवं संबंधितों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विभिन्न विभागों में प्रगतिरत कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बैठक में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले, वनमण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरूण जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष छुरा श्रीमती तोकेश्वरी मांझी, जनपद अध्यक्ष देवभोग श्रीमती नेहा सिंघल, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

आवास सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश

जिले के प्रभारी मंत्री बघेल ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध तरीके से त्वरित समाधान करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी मार्गदर्शन एवं निर्देश दिये। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक माह शासकीय राशन दुकानों में राशन भण्डारण एवं वितरण आदि की जानकारी ली। साथ ही आवश्यकतानुसार नये राशन दुकान भवन एवं नये धान खरीदी केन्द्र के प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।

मंत्री ने पीएम आवास योजना अंतर्गत जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गरीबों का चिन्हांकन कर पीएम आवास योजना अंतर्गत पात्रतानुसार आवास सुविधाएं प्रदान की जाए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्कूल जतन योजना के तहत किये गये कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मरम्मत एवं निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायतों पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अवैध खनन के मामलों में कार्यवाही करने के निर्देश

पीएचई विभाग की समीक्षा में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य पूर्णता के संबंध में आवश्यक जांच करने के भी निर्देश दिये है। खनिज विभाग अंतर्गत जिले में अवैध खनन के मामलों में लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी एवं आरईएस विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यो की जानकारी लेकर समय-सीमा के बाहर कार्यों पर संबंधित ठेकेदारों पर कार्यवाही करने एवं कार्य पूर्णता के संबंध में आवश्यक जांच करने के भी निर्देश दिये।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

सीएम साय ने की गरियाबंद जिला प्रशासन की प्रशंसा, इन बेहतरीन कार्यों के लिए दी शाबाशी

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन