मिनीमाता स्मृति दिवस समारोह में प्रदेश के 251 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में नेमीचंद बंजारे हुए सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में रायपुर में सम्मानित हुए पत्रकार नेमीचंद बंजारे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सतनामी समाज के लोगों ने सोमवार को ममतामयी गुरुमाता व प्रदेश की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त स्व. मिनीमाता जी की 53 वीं पुण्यतिथि पर “स्मृति दिवस व प्रतिभा सम्मान” का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 251 प्रतिभाओं को साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी के वृंदावन हाल में आयोजित राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, वीरता, विधि, पत्रकारिता, कला, साहित्य तथा समाजोत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश के अलग-अलग जिलों की महिलाओं, 10वीं/ 12वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों, नीट चयनित व खेल जगत से जुड़ी हुई हस्तियों सहित कुल 251 प्रतिभाओं को साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह , बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा गरियाबंद जिले से पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वदेश न्यूज़ संवाददाता नेमीचंद बंजारे को प्रशस्ति पत्र व मिनीमाता मोमेंटो और साल सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर सतनामी समाज के प्रमुख जन दुजलाल बंजारे, भागचंद चतुर्वेदी, संतोष मांडले, महेश मांडले, मनोज सोनवानी, जेठु बंजारे, राधाकृष्ण टंडन, मुन्ना कुर्रे, सनत चेलक, कोमल ढीढी, मुन्ना बांधे, रेवा ओगरे, मुकेश भारती, राकेश घृतलहरे, राजरीषि टंडन नरेंद्र रात्रे, खेलावन सोनवानी, देवप्रसाद बघेल, थानेश्वर बंजारे के साथ ही गरियाबंद जिले के पत्रकार अरेंद्र पहाड़िया, दीपक पोद्दार, जितेन्द्र सिन्हा, नीरज शर्मा, अंकुर पहाड़िया, शेख इमरान, थानेश्वर, राहुल ठाकुर साहू, मनीष जैन, श्रीकांत साहू, तामेश्वर साहू, नेहरू साहू, योगेश्वर जांगड़े, नागेश तिवारी, उरेन्द्र साहू ने सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनायें दी। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

पद्म पुरस्कार 2026 हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक आमंत्रित, इस लिंक से कर सकते है आवेदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button