राज्योत्सव के दौरान बड़ा हादसा: करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया स्थगित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में राज्योत्सव की तैयारी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, करंट की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्योत्सव मैदान में विभिन्न विभागों का स्टाल लगाया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग के स्टॉल में शिक्षक बैनर लगा रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह घटना सारंगढ़ जिले का है।

स्टॉल पर बैनर लगा रहा था शिक्षक

जानकारी के अनुसार सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को राज्योत्सव मनाने की तैयारी धूमधाम से की जा रही थी। इस दौरान राज्योत्सव मैदान में प्रदेश के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कई विभागों द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी लगाया गया। इसी स्टॉल में शिक्षा विभाग का भी स्टॉल लगा हुआ था। जिसमें शिक्षक भगत पटेल (50 वर्ष) विभागीय बैनर लगा रहा था। इस दौरान शिक्षक करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक भरत पटेल भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ था। घटना में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। वायरिंग करने वाले की लापरवाही के कारण नंगे तार को ध्यान नहीं दिया गया, जिससे शिक्षक भगत पटेल तार की चपेट में आकर मौत हो गई।

शोक की लहर, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित

शिक्षक भगत राम पटेल (52 वर्ष) के मौत की खबर सुनते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी। घटना के बाद परिजनों और साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं राज्योत्सव के जश्न में भी मातम पसर गया। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल पहुंचकर शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं घटना के बाद निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में आयोजन करने के निर्देश दिए गए। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

Related Articles

Back to top button