एक साथ जलीं तीन दोस्तों की चिताएं, हर आंख हुई नम, दो परिवारों ने खोया इकलौता बेटा, एक की होने वाली थी सगाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम-गरियाबंद मार्ग में सोमवार रात करीब 6.40 बजे कार और तीन बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन ग्राम जेंजरा में तीन युवाओं की चिताएं जलती देख वहाँ मौजूद लोग अपने आंसू नहीं रोक पाये। इस भीषण हादसे में दो परिवारों ने अपना इकलौता बेटा खो दिया तो वहीं एक युवक की दो दिन बाद सगाई होने वाली थी।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, सोमवार को राजिम क्षेत्र के ग्राम जेंजरा के रहने वाले नोम चंद साहू, शीतल साहू, घनश्याम साहू, पुरुषोत्तम कंवर और चंदूलाल कंवर पांचों तीन बाइक में सवार होकर राजिम गए थे। काम निपटाने के बाद सभी देर शाम वापस अपने ग्राम जेंजरा लौट रहे थे। वे शाम करीब 6.30 बजे ग्राम श्यामनगर और सुरसाबांधा के बीच पहुंचे थे कि गरियाबंद की ओर आ रही तेज रफ्तार ऑटो कार और तीनों बाइकों की टक्कर हो गई। बाइक एक के बाद एक कार से टकरा गई। एक बाइक तो कार के बोनट में चढ़ गई।
तीन युवकों की मौत
हादसा इतना भयंकर था कि तीनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार इधर-उधर फेंका गए। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। संजीवनी 108 के माध्यम से सभी घायलों को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक समेत तीन युवकों को रायपुर रेफर किया गया, जहां एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
दो परिवारों ने खोया इकलौता बेटा
मृतकों की पहचान नोम चंद साहू (18 वर्ष), शीतल साहू (17 वर्ष) और घनश्याम साहू (15 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं पुरुषोत्तम कंवर के पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे में घायल पुरुषोत्तम और नारायण कंवर का इलाज रायपुर में जारी है। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है लेकिन उसके स्वास्थ्य की जानकारी नहीं मिल पाई हैं। तीन युवकों की मौत से ग्राम जेंजरा सहित इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। नोम चंद साहू और शीतल साहू के परिवार ने अपना इकलौता बेटा खो दिया। मृतक नोमचंद साहू की शादी की तैयारी चल रही थी। उसकी बुधवार को सगाई होने वाली थी।
एक साथ जलीं तीन दोस्तों की चिताएं
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को गांव में मातम का मंजर दिखा। तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गांव लाया गया, तो ग्रामीणों की आंखें भर आईं। पूरे गांव में मातम छा गया। शवों को देखकर मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई। तीनों युवकों की शव यात्रा एक साथ निकाली गई। मुक्तिधाम में तीन दोस्तों की चिताएं जलती देख पत्थर दिल इंसान भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। ग्रामीण इस घटना को नहीं भूल पाएंगे। ग्राम के लोगों ने बताया कि आज तक कभी इस गांव में इस तरह का मातम नहीं पसरा था। ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ था। इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया।
इस दौरान परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामवासी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। राजिम विधायक रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक, जनपद सदस्य हीरामणी हुलास साहू, जेंजरा के सरपंच बोधन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, महेश साहू, ओंकार साहू सहित जनप्रतिनिधीयों ने भी मुक्तिधाम पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
आरोपी चालक के खिलाफ FIR दर्ज
हादसे में पुलिस ने कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आरोपी कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विधायक रोहित साहू ने जताया दुख
घटना को लेकर राजिम विधायक रोहित साहू ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना दुःखद व हृदय विदारक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। विधायक श्री साहू ने हादसे में घायलों से मिलकर हालचाल जाना व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
ब्रेकिंग: नवापारा-आरंग मार्ग में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो लोगों की मौके पर मौत