नशे के विरुद्ध नवापारा पुलिस सख्त: हेरोइन के बाद बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” अभियान के तहत गोबरा नवापारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तर्री श्मशान घाट के पास पुलिस ने चारपहिया वाहन में सवार तीन आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 710 नग नशीली टेबलेट, नगदी रकम तथा कार को जप्त कर लिया गया है।
दरअसल, नवापारा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तर्री शमशान घाट के पास कुछ लोग चारपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट लेकर बिक्री की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर नवापारा पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान चिन्हांकित वाहन को रोका गया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार पाए गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आशीष निर्मलकर, अरमान अहमद एवं किशोर यादव उर्फ पप्पू बताए।
710 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 710 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम बरामद की गई। पुलिस द्वारा वैध दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते रहे। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50 हजार रुपये, बिक्री की नगदी राशि तथा स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 08 डब्ल्यू 3107 को जप्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने आशीष निर्मलकर (36 वर्ष) निवासी कोष्टापारा धमतरी, अरमान अहमद (19 वर्ष) निवासी जोहारपारा बालोद और किशोर यादव उर्फ पप्पू (21 वर्ष) निवासी धोबनीपारा कुरूद, धमतरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, एसआई सुनील कश्यप, एएसआई राजेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, रंजीत साहू, आरक्षक कसान रजा एवं सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार











