शोभायात्रा के दौरान DJ की तेज आवाज से भरभराकर गिरा मकान का छज्जा, एक बच्चे की मौत 9 घायल, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-जिले में नववर्ष के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, तेज आवाज में बज रहे डीजे की कंपन से एक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया, जिससे वहां मौजूद 10 बच्चे घायल हो गए। उपचार के दौरान इनमें से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मल्हार में हिंदू नववर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा के दौरान वाहन में डीजे बांधकर तेज आवाज में संगीत बजाते हुए नगर भ्रमण किया जा रहा था। यात्रा में युवा और बच्चे भी शामिल थे। यात्रा केंवट पारा के पास पहुंची थी, तभी वाहन में लगा बॉक्स मकान के छज्जे से टकरा गया, जिससे कंपन से छज्जा भरभराकर गिर गया। जिससे छज्जे के नीचे शोभायात्रा देख रहे 4 बच्चे सहित 10 लोग इसके चपेट में आ गए और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक बच्चे प्रशांत केंवट (11) की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि चंद्रशेखर केंवट (25), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) घायल हुए है। इनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीजे संचालक, वाहन चालक और आयोजनकर्ताओं के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डीजे संचालक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं डीजे को जप्त कर लिया है। आयोजक फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

25 लाख की लूट सहित कई वारदातों को दिया अंजाम, 3 लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा समेत लूट के सामान बरामद

Related Articles

Back to top button