उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विशेष निर्देशो का नगर पंचायत चंदखुरी में हो रहा सफल क्रियान्वयन, लोगों को मिल रहा विभिन्न योजनाओं का लाभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगर पंचायत चंदखुरी में शासन के विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा जिसमें स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नमस्ते योजना के तहत सेप्टिक टैंको में सफाई करने वाले कर्मचारियों को पी.पी. ई. किट का वितरण किया गया। उक्त पी.पी. ई भारत सरकार के तत्वाधान में सभी निकायों को भेजा गया है। सरकार सभी स्वच्छता कर्मियों के सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दे रहे है।
उसी क्रम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगरी क्षेत्र में पथ विक्रेता जो अपना स्वयं का व्यापार स्थापित करना चाहते हैं या अपने व्यापार को आगे बढ़ना चाहते हैं उनको प्रधानमंत्री स्व निधि के रूप में प्रथम किस्त 10000 द्वितीय किस्त 20000 प्रीति किस्त 50000 का ऋण प्रावधान है अब तक नगर पंचायत चंदखुरी अंतर्गत 45हितग्राही इसका लाभ ले चुके हैं योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर आय वर्ग को स्वयं का व्यापार के लिए सहयोग प्रदान करना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक नगर नगर पंचायत चंदखुरी में अपना आवेदन कर सकते हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को लाभ प्रदान करने हेतु नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। मंगलवार को कैंप का आयोजन चंदखुरी में गांधी चौक में किया गया था यहां कुल 57 मरीजों ने निःशुल्क इलाज करवाया। जिसमें से 57 मरीजों को दवाइयां दी गई तथा कुल 8 मरीजों का लेब टेस्ट किया गया। रायपुर जिले में संचालित नगरीय निकाय क्षेत्र चंदखुरी में अभी तक कुल 423 कैंप का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 25739 मरीजों का निःशुल्क इलाज करके 24451 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरण की जा चुकी है तथा कुल 6542 मरीजों का निःशुल्क लेब टेस्ट भी किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
BIG BREAKING : इन निकायों के परिषद का कार्यकाल हो रहा समाप्त, शासन ने नियुक्त किए प्रशासक