गरियाबंद में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पुलिया में टकरा गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को हुलेश कमार अपने दोस्तो के साथ अस्पताल गया हुआ था, वहां से देर रात घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। अमलोर के रहने वाले एस कुमार कमार ने बताया कि वह गोंदलाबाहरा उलट पारा निवासी हेलुश कमार और हरदी निवासी शिव कमार के साथ अपनी बहन को देखने अस्पताल छुरा गए थे। रात करीब 10.30 वे घर लौट रहे थे। एक कमार की बाइक हुलास चला रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर दशरथ के साथ एस कमार बैठा था।
ये परसदाखुर्द मोड के पास पहुंचे थे कि हुलेश कुमार की बाइक पुलिस से टकरा गई। हादसे में हुलेश बेहोश होकर गिरा पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोट लगा था। युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हुलेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज करा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौत, खड़े ट्रक से टकराई बाइक