अर्धनग्न हालत में मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक ग्रामीण का शव अर्धनग्न हालत में मिला है। शव के पास अस्त-व्यस्त कपड़े मिले हैं। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चंदरपुर गांव के ढुंढरा में राजमोहनी चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का शव अर्धनग्न हालत में था। पास में ही उसके कपड़े मिले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।

कोतवाली पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई एंगल से जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

खेत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button