पुल के नीचे मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने कही ये बात
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पुल के नीचे एक ग्रामीण की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पलारी इलाके के लकड़िया मोड़ के पास पुल के नीचे एक लाश मिली है। मृतक की पहचान चांपा खम्हरिया निवासी जनक राम सेन (54 वर्ष) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फारेंसिक की टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि, जनक राम सेन शराब पीने का आदी था। पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। पुलिस हर पहलू की जांच की जा रही है। विशेषज्ञों को बुलाकर घटना स्थल की जांच कराई गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, शराब पार्टी के बहाने बुलाकर पत्थर से कुचल दिया सिर और चेहरा