युवती को गाली दिया तो भड़क उठा प्रेमी, युवक की हत्या कर झाड़ियों में छिपा दिया शव, ऐसे खुला राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामूली विवादों में भी बदमाश मारने-काटने पर उतारू हो जाते हैं। छोटी-छोटी बातों को चाकू चलने लगती है। ऐसा ही एक मामला मंदिर हासौद क्षेत्र से आ रही है, जहां एक युवती को गाली देने पर उसके प्रेमी ने युवक का सिर फोड़कर हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश को झाड़ियों में छिपा दिया।
झाड़ियों में मिला था लाश
किसी काम से महिला झाड़ियों के पास पहुंची, तो लाश देख पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद क्षेत्र के बाहनाकाडी गांव में एक युवक की लाश मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सीधी जिले निवासी रमेश कोल (19) के रूप में हुई है। रमेश काम के सिलसिले में रायपुर आया था। उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि, रमेश कोल दुबे गिट्टी खदान में हाईवा हेल्पर के रूप में काम करता था। उसे अंतिम बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और नाबालिग के साथ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि किशन राजपूत की महिला मित्र से रमेश ने एक दिन पहले गाली-गलौच की थी। जिससे किशन नाराज था।
नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
बताया गया कि 25 नवंबर की रात तीनों खदान पारा खेत की तरफ बैठे थे। किशन और उसके साथियों ने उसे ऐसा नहीं करने की समझाइश दी। दोनों के बीच विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। किशन ने लकड़ी के डंडे से रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। शव को झाड़ी में छुपा दिया। मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
11 महीने से लापता महिला का मिला कंकाल : प्रेमी ने हत्या कर दफना दी लाश, 6 माह से पिता भी है लापता