राजिम ब्रेकिंग : 1 हजार रुपए के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंका शव, दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम में महज 1 हजार रुपए नहीं लौटाने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव के हाथ-पैर बांधकर लोधिया तालाब में फेंक दिया, ताकि लाश पानी में नीचे ही दबकर रह जाए। पुलिस ने मामला सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 30 अक्टूबर को राजिम नगर के वार्ड क्रमांक 06 स्थित लोधिया तालाब में स्थानीय लोगों ने तालाब के बीच एक युवक का शव तैरते देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए थे, कमर में पत्थर और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू की।
मृतक की पहचान परतेवा निवासी दुर्गेश साहू के रूप में हुई, जो गोबरा नवापारा के बगदेही पारा में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ और कई सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की गुत्थी सुलझा ली है।
मामले का खुलासा करते हुए SDOP निशा सिन्हा ने बताया कि मृतक ने आरोपी देवेन्द्र धीवर से 1 हजार रुपए उधार लिए थे। पैसे का मामला सुलझाने आरोपी ने मृतक को तालाब के पास बुलाया। पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर देवेन्द्र ने अपने साथी थनेन्द्र साहू और दो नाबालिगों के साथ मिलकर दुर्गेश की लात-घूंसों और ईट पत्थरों से पिटाई शुरू कर दी, मृतक दुर्गेश द्वारा चिल्लाने पर आरोपी देवेन्द्र धीवर के द्वारा पास मे पडे़ पानी पाउच के बोरी को उसके मुह में ठूस दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए उसके हाथ-पैर बांधे, कमर में पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया। मृतक के साइकल को भी तालाब में फेंक कर वहाँ से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने देवेन्द्र धीवर, थनेन्द्र साहू थाना पारा राजिम सहित दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजिम पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से हत्या का पर्दाफाश हो गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त सामान और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











