युवक ने की आत्महत्या, पेड़ पर फांसी से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम चचिया निवासी सुरेंद्र राठिया (21) अपने परिजनों के साथ ग्राम छीरपानी में आयोजित गौरा-गौरी महोत्सव में शामिल होने आया था। शुक्रवार सुबह वह घर से निकला था, जिसके बाद कुछ समय बाद उसका शव पंडरमुड़ा पुलिया के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की खबर से गांव सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है तथा सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, फांसी पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस











