छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, तीन की मौत 40 घायल, बेहतर उपचार सुनिश्चित कराने मुख्यमंत्री ने भेजी टीम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह पलट गई । इस दुर्घटना में तीन के निधन सहित 40 लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुए हादसे में घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए एक टीम रवाना की है।

बता दे कि हादसा एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र के पास हुआ। 28 मई को श्रद्धालुओं से भरी बस छत्तीसगढ़ से जम्मू मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गई थी। बस में सफर कर रहे सभी 65 लोग छत्तीसगढ़ के पाटन, दुर्ग, रायपुर के रहने वाले है । श्रद्धालु मां वैष्णों देवी के दर्शन करके वृंदावन पहुंचे थे। यहां से बीती रात करीब 1 बजे प्रयागराज होते हुए छत्तीसगढ़ वापस आने के लिए निकले।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक महिला और 1 बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिसकर्मियों ने क्रेन बुलवाकर बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया।

मुख्यमंत्री ने भेजी टीम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली से ही घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने व उत्तरप्रदेश सरकार से समन्वय हेतु विधायक प्रबोध मिंज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लखनऊ भेजा है। टीम में अन्य विधायकों सहित आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया हादसे में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं एवं उच्चाधिकारियों को भी इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

दर्दनाक सड़क हादसा: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 18 मजदूर की मौत, 10 से अधिक घायल, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button