बाइक को मारी टक्कर मारने के बाद पलटी कार, बाइक चालक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके बड़ी खबर आ रही है जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार चालक को मामूली चोट लगी है। घटना रायपुर जिले के राखी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर-नवा रायपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते कार अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राखी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पहचान अनिल ध्रुव (51 वर्ष) के रूप में हुई है जो अभनपुर रहने वाला था। हादसे में कार चालक को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd