नवापारा ब्रेकिंग: अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में घुसी, 5 लोग थे सवार, बैरिकेड नहीं होने से हुआ हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। दरअसल, एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गढ्ढे में घुस गई। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के वक्त कार में 3 महिलाएं सवार थी। सभी सुरक्षित है।
बुधवार सुबह नवापारा नगर में सोमवारी बाजार के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे ढलान नुमा गढ्ढे में गिर गई। बताया जा रहा है कि चंदना के रहने वाले कार में सवार 5 लोग दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान नवापारा के सोमवारी बाजार में कार को ढलान के पास खड़ी करके चालक अपने रिश्तेदार के साथ कुछ सामान लेने चला गया। कार में 3 महिलाएं बैठी थी। तभी अचानक कार ढुलते हुए सड़क किनारे गढ्ढे में जाकर घुस गई।
हादसे में महिलाओं के होश उड़ गए। हालांकि सभी महिलाएं सुरिक्षत है। बता दें कि सड़क किनारे घर है, जहां बच्चे खेलते रहते हैं। घटना के समय बच्चे घर पर थे। इसीलिए एक बड़ा हादसा टल गया। कार का ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया और कार सवार सभी लोग अपने गंतव्य की ओर चले गए।
बैरिकेड नहीं होने के कारण हुआ हादसा
बता दें नवापारा से मगरलोड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। नवापारा में बने इस सड़क के दोनों किनारे गहरा ढलान है। सड़क निर्माण के बाद दोनों किनारे बैरिकेड लगाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। यहां आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। मुहल्लेवासियों ने मांग किया है कि सड़क के दोनों किनारे बैरिकेड का निर्माण किया जाए।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत, हादसे के बाद आपस में टकराई दो बाइक