सावन के तीसरे सोमवार पर शिवमय हुआ शहर, कुलेश्वर मंदिर में भीड़ में लापता हुई बच्ची, पुलिस ने परिजनों से मिलाया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सावन माह के तीसरे सोमवार को शहर और अंचल शिवमय नजर आया। एक ओर केसरिया वस्त्र धारण किए भक्तों और कांवरियों की टोलियां भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए शिव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। वहीं दूसरी ओर शहर के कई शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं शहर में जगह-जगह भक्तों द्वारा नि:शुल्क भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।

कुलेश्वर मंदिर में रही शिव भक्तों की भारी भीड़

त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान कुलेश्वर महादेव के मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। दूर-दूर से भक्त अपने परिवार और बच्चों के साथ जलाभिषेक करने और भोलेनाथ की पूजा करने पहुंचते रहे। श्रीकुलेश्वर नाथ बाबा का दरबार हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा। मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुजारियों ने क्रमवार दर्शन की व्यवस्था की थी। नदी और लोमश ऋषि आश्रम से घिरा मंदिर क्षेत्र मेले जैसा लग रहा था।

मंदिर में महिलाएं और युवतियां पूरे विधि-विधान से भोलेनाथ को दूध और पवित्र जल से स्नान कराती और आरती व भोग लगाती नजर आईं। भगवान शिव के प्रिय कनेर के फूल, धतूरा, बेल, बेलपत्र भी खूब चढ़ाए गए। महिलाओं और युवतियों की भक्ति देखने लायक थी। भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ियों का जत्था बोलबम के नारे के साथ भोलेनाथ के दरबार में पहुंचा और जल चढ़ाता रहा। कांवड़ियों के जत्थे में पुरुष, महिलाएं, युवतियां और बच्चे भी कांवड़ लेकर जाते नजर आए।

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर और उसके आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। बता दें कि हाल ही में मंदिर परिसर के बाहर लक्ष्मण झूला में बदमाशों की गुंडागर्दी देखने को मिली थी। बदमाश श्रद्धालुओं से मारपीट करने और चाकू से भी हमला किए थे। जिसकी खबर “छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज” ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। शनिवार, रविवार और सोमवार को मंदिर परिसर के आसपास पुलिस के जवान तैनात रहे

गुम बच्ची को परिवार से मिलाया गया

सोमवार को कुलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी दौरान राजिम पटेल पारा निवासी कामनी पटेल पति जितेंद्र पटेल की 3 साल की बेटी होमिया पटेल लक्ष्मण झूला में अपने परिजनों से गुम हो गई। जिसे एक श्रद्धालु ने बच्ची को पुलिस सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम ने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसका नाम पूछा। कुछ देर बाद जब बच्ची के परिजन उसे खोजते हुए मंदिर पहुंचे तो पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया। मंदिर परिसर में एएसआई तुलसी मिथलेश, एएसआई कांति लाल साहू, एएसआई महेंद्र कुमार साहू, प्रधान आरक्षक हेमुराम साहू सहित अन्य पुलिसकर्मी तैनात थे।

अन्य शिव मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

इसी तरह राजिम शहर के बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा ब्रह्मचर्य आश्रम, नवापारा के राधा कृष्ण मंदिर, गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ, राजिम के मामा भांजा, सोमेश्वर नाथ,भूतेश्वर महादेव और पंचकोशी धाम के कोपेश्वर नाथ, फणेश्वर नाथ, ब्राह्मणेश्वर नाथ, पटेश्वर नाथ, चंपेश्वर नाथ महादेव मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा की और जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक भी किया। ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भी लोग दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करते रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

राधाकृष्ण मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ सशत्र जलधारा अभिषेक, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, देखिए वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button