कलेक्टर ने किया आश्रम-छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण, पूरे स्टॉफ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिला मुख्यालय स्थित आश्रम-छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने शासकीय कन्या आश्रम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण किया। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने इन छात्रावासों में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाएं, नाश्ता, भोजन, आवास, खेलकूद सामग्री एवं पुस्तकालय, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, शयन कक्ष, किचन का भी अवलोकन कर छात्रावास अधीक्षिका एवं वहां मौजूद छात्राओं से जानकारी ली।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास गरियाबंद के बच्चियों से चर्चा के दौरान कहा कि अभी परीक्षाएं चल रही है। अच्छे से मेहनत करें। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से उनके जीवन के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। इस पर कलेक्टर ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय रहने को कहा।

साथ ही अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि आप लोग घर से दूर रहकर यहां पढ़ाई करने आये हैं। अपने भोजन एवं अपनी सेहत का ध्यान रखें। छात्रावासों में मौजूद छात्रावास अधीक्षिका को निर्देशित किया कि छात्राओं को समय पर भरपेट ताजा भोजन एवं नाश्ता निर्धारित मीनु के अनुसार ही गुणवत्तायुक्त आहार प्रदान किया जाये। इसके अलावा छात्राओं का प्रतिमाह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये।

नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों से सवाल-जवाब एवं अंग्रेजी, हिंदी तथा सामान्य जानकारी के साथ अन्य विषयों की जानकारी ली। इस पर कुछ छात्राओं ने सही ढंग से जवाब नही देने तथा कक्षा सातवी की शिक्षिका अंजना ध्रुव द्वारा विषय की जानकारी सही तरीके से नहीं होने पर उन्हें अन्यत्र जगह हटाने के निर्देश दिये। इसके अलावा वहां के सभी स्टॉफ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम गरियाबंद के पुराने जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिये। कलेक्टर देवभोग रोड स्थित शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम के सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की। साथ ही किचन, स्टोर रूम इत्यादियों का अवलोकन किया। उन्होंने आश्रम-छात्रावास के शिक्षकों को कहा कि सभी सामग्रियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। इस दौरान शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम के अधीक्षिका रामकुमारी ध्रुव द्वारा सामग्रियों को व्यवस्थित नहीं रखने पर उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलेक्टर ने देशी-विदेशी मदिरा दुकान का किया औचक निरीक्षण, जिला आबकारी अधिकारी एवं निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन