संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, परिजनों ने कही ये बात, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवती की लाश घर पर संदिग्ध हालत में मिली है। युवती के गले में चोट के निशान है। घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना बालोद जिला के डौंडी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार डौंडी क्षेत्र के ग्राम नर्राटोला निवासी संतराम यादव की बेटी धनेश्वरी यादव (21 वर्ष) की लाश उसके कमरे में मिली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। युवती के गले में चोट के निशान मिले हैं। इसलिए गला घोटकर हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
सुबह मिली युवती की लाश
युवती के पिता संतराम यादव ने पुलिस को बताया कि उसके दो लड़की और एक लड़का है। धनेश्वरी उसकी छोटी बेटी है। वह सब्जी बाड़ी में मजदूरी करती थी। 27 जनवरी की रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। धनेश्वरी अपने कमरे में अकेली सोई थी। 28 जनवरी की सुबह धनेश्वरी को उठाने पहुंचे, तो कमरे से कोई आवाज नहीं आया। कमरे के अंदर गए, तो वह चित हालत में पड़ी हुई थी। उसके गले में चोट के निशान थे।
पुलिस ने परिजनों के बयान और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि होने के बाद अज्ञात हत्यारे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 103, 331(8) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमी की शर्मनाक करतूत: युवती से शारीरिक संबंध बनाया फिर हत्या कर बाड़ी में फेंक दी लाश