संगठन की मजबूती से ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद चिकित्सकों का भविष्य उज्जवल होगा – डॉ. पंडा
रायगढ़ में प्रांताध्यक्ष डॉ. पंडा का भव्य स्वागत समारोह सम्पन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ, जिला शाखा रायगढ़ द्वारा एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन कर संघ के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष डॉ. गदाधर पंडा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने प्रांताध्यक्ष के स्वागत हेतु उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
इस सम्मान समारोह में संघ के संरक्षक डॉ. परस शर्मा, उप प्रांताध्यक्ष डॉ. कोमल, महामंत्री डॉ. प्रशांत रावत, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ऐश्वर्य साहू, संयुक्त संपादक डॉ. अनिल सोनी, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. अजय नायक, तथा अन्य गणमान्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
डॉ. परस शर्मा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि संघ की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता, निरंतरता और निष्ठा है। उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे संगठन के हित में एकजुट होकर संघर्ष करें, क्योंकि संगठित प्रयासों से ही शासन-प्रशासन पर प्रभाव पड़ता है और मांगें पूरी होती हैं। उन्होंने संघ के संघर्ष और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को साझा कर सभी का उत्साहवर्धन किया।
समाधान हेतु हर संभव प्रयास
डॉ. गदाधर पंडा ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे संघ की मजबूती और विस्तार के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि चाहे चिकित्सकों की समस्या छोटी हो या बड़ी, संघ उसे गंभीरता से लेगा और समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेगा। डॉ. पंडा ने आगे कहा कि संगठन की मजबूती से ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद चिकित्सकों का भविष्य उज्जवल होगा।
डॉ. पंडा ने रायगढ़ जिले में आयोजित इस प्रथम सम्मान समारोह के लिए जिलाध्यक्ष डॉ. कुणाल पटेल, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. अजय नायक तथा पूरी जिला टीम का आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की। पूरे समारोह के दौरान एक आत्मीय वातावरण बना रहा, जिसमें सौहार्द, संगठनात्मक एकता और भविष्य के लिए संकल्प की भावना स्पष्ट दिखाई दी। अंत में संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm