वीडियो कॉल कर युवती ने लगाई फांसी, ब्यूटी-पार्लर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मोबाइल पर वीडियो कॉल पर लड़के से बात करने के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान युवती की मां और बहन दूसरे कमरे में थीं। जब वे कमरे में पहुंचीं तो युवती का शव फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के CSEB चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शहर के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत 15 ब्लॉक निवासी राधिका साहू (19) बिलासपुर में रहते हुए ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। वह कुछ दिन पहले 15 ब्लॉक स्थित घर आई थी। राधिका ने अपने मोबाइल से किसी परिचित को वीडियो कॉल किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान राधिका की मां और बड़ी बहन दूसरे कमरे में थे। मां को लगा कि बेटी आराम कर रही है, लेकिन जब काफी देर तक कमरे से बाहर निकली तो मां उसे कमरे में देखने गई।
मोबाइल पर चल रहा था वीडियो कॉल
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मां ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। मां ने खिड़की से झांककर देखा तो राधिका का शव फंदे से लटकता हुआ दिखा। बेटी का शव फंदे से लटकता देख मां के होश उड़ गए। मां चीखने लगी। आवाज सुनकर दूसरी बेटी मौके पर पहुंची। दोनों ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवती के मोबाइल पर वीडियो कॉल चल रहा था।
सूचना मिलने के बाद सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने कमरे से मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने