डोली से पहले उठी युवती की अर्थी, शादी के 5 दिन पहले युवती ने लगाई फांसी, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शादी से 5 दिन पहले एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मकान के दूसरी मंजिल पर युवती की लाश लटकते हुए मिली। बताया जा रहा है कि जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी, उससे फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि बाद में उनका विवाद सुलझ गया था, लेकिन अचानक उसने सुसाइड कर लिया है। मामला कोंडागांव जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नहरपारा वार्ड की सुषमा श्रीवास (24 वर्ष) ने अपने घर के दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता उमाशंकर श्रीवास ने बताया कि बेटी सुषमा की शादी लगभग तीन महीने पहले कांकेर जिले के भावगिरी ग्राम में तय हुई थी। 10 मई को डोली में बैठाकर बेटी की विदाई करनी थी, लेकिन घर से उनकी अर्थी उठी। बताया जा रहा है कि सुषमा और उसके मंगेतर के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी। एक दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद कुछ दिन पहले ही लड़के पक्ष ने घर आकर माफी मांगी थी। जिसके बाद सब कुछ ठीक हो चुका था।

घर में थी पहली शादी

उमाशंकर के घर में पहली शादी थी। घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्थ थे। सुषमा ने खुद अपनी शादी का कार्ड बांटा था। खरीददारी भी कर रही थी। रविवार शाम को घर के लोग अपने-अपने काम से बाहर गए थे। इसी दौरान सुषमा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुषमा की छोटी बहन कमरे में गई, तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा को तोड़ कर देखा, तो सुषमा फंदे पर लटके हुए मिली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस परिजनों का बयान ले रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

शादी के दो दिन बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी, सदमे में परिवार, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button