नगर भोज समापन के साथ ही विशाल विष्णु महायज्ञ की तैयारियां शुरू, अतिथियों का किया गया सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राधाकृष्ण मंदिर में चल रहा 11 दिवसीय नगर भोज संपन्न हुआ। इस नगर भोज में हर घर, हर समाज, हर धर्म, जाति, शासकीय-अर्धशासकीय संस्था, पुलिस विभाग, नगर पालिका, राजिम, महासमुंद, अभनपुर, रायपुर सहित विभिन्न स्थानों से आए अतिथियों को भोजन प्रसादी करवाई गई। लगातार 11 दिन चले इस नगर भोज में लगभग 45 से 50 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
अंतिम दिन आमंत्रित अतिथियों में प्रजापति ब्रम्हकुमारी बहनों और चंदूलाल साहू , अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा) का सम्मान किया गया। नगर भोज के समापन के साथ ही 24 नवम्बर से प्रारंभ हो रहे विशाल विष्णु महायज्ञ की तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इसके अंतर्गत 28 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से भव्य ऐतिहासिक कलश एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

नगर के देवार समाज को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने देवार समाज प्रमुखों का सम्मान किया। सम्मान से अभिभूत देवार समाज के लोगों ने कहा कि “हमें पहली बार किसी मंदिर ट्रस्ट ने आमंत्रण कार्ड भेजकर आमंत्रित किया और मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे हमें अत्यंत खुशी हुई।”
ट्रस्ट ने बताया कि राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट की जमीन ग्राम बेलटुकरी (राजिम) में स्थित है, जहाँ के मालगुजार स्वर्गीय सेठ रेखराज चतुर्भुज थे। इसी क्रम में 16 नवम्बर को ग्राम बेलटुकरी में पूरे गांव के लिए विशेष भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर सर्वराकार मोहन अग्रवाल एवं गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने सभी भगवत प्रेमियों से विष्णु महायज्ञ, कलश शोभा यात्रा एवं 28, 29, 30 नवम्बर को आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











