मामूली विवाद में दूसरी पत्नी की हत्या, भाई और पहली पत्नी की हत्या कर आरोपी जा चुका है जेल
आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मामूली विवाद में एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने भाई और पहली पत्नी की भी हत्या कर जेल जा चुका है। कुछ माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। मामला सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र का है।
पीट-पीटकर पत्नी की हत्या
जानकारी के अनुसार ग्राम पुटा के पंडितपारा निवासी आनंद मझवार गांव के ही सुनीता मझवार को पत्नी बनाकर रखा था। बताया जा रहा है कि 19 अगस्त की शाम आनंद मझवार और सुनीता मझवार शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर आनंद मझवार ने सुनीता मझवार की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
खाट पर पड़ा था सुनीता का शव
सुनीता की मां शिवकुमारी मझवार ने पुलिस को बताया कि आनंद मझवार ने बेटी को पीटते हुए घर ले गया। शाम हो जाने के कारण वह बेटी से मिलने नहीं जा सकी। अगले दिन 20 अगस्त को वह बेटी से मिलने के लिए पहुंची तो सुनीता मझवार का शव खाट पर पड़ा था। उसे आता देखकर आनंद मझवार फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आनंद मझवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
भाई और पहली पत्नी की कर चुका है हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद मझवार आदतन बदमाश है और वह पहले अपने भाई और पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका था। इस मामले में सजा काटने के बाद वह कुछ माह पहले जेल से बाहर आया था। गिरफ्तारी से बचने वह छिपकर रह रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने गांव के पास के जंगल से उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
डबल मर्डर: घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला