प्रोजेक्ट विजयी भव-जीत का सफर: कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को अच्छा नागरिक बनने का किया आव्हान, कहा छात्राएं रक्षा बंधन पर भाईयों से उपहार में मांगें हेलमेट
विद्यार्थियों ने लिया संकल्प नहीं करेंगे नशा, यातायात नियमों का करेंगे पालन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि हमारे प्रदेश के बच्चे अपना अच्छा कैरियर बनाने में समय व्यतीत करें, अच्छी पढ़ाई करें। यहीं नहीं इसके साथ ही अपना सिविक सेंस डेवलप करें, एक अच्छा नागरिक बनें जो समाज को एक दिशा प्रदान करे।
इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट विजयी भव की शुरूआत की गई है। यह कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पीएम श्री पंडित आर. डी. तिवारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रजी माध्यम विद्यालय में आयोजित विजयी भव कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने रक्षा बंधन के अवसर पर छात्राओें को अपने भाईयों को अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट उपहार में देने का आग्रह करने कहा।
यातायात नियमों का स्वयं पालन करें
कलेक्टर ने कहा कि विजयी भव के तहत हम बच्चों में यातायात नियमों, नशा, गुड टच-बैड टच, साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज को पदभ्रष्ठ करता है, नशे की गिरफ्त में न आए और अपने घर में भी यदि कोई नशा करता है तो उन्हें छोड़ने का आग्रह करें। डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का स्वयं पालन करें यदि दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं तो हेलमेट अवश्य पहनें। अपने माता-पिता को भी हेलमेट पहनने, कार में सीटबेल्ट लगाने का अनुरोध करें। यह याद रखें कि हेलमेट के उपयोग से सड़क दुर्घटना से होने वाले गंभीर चोट से बच सकते हैं।
कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि हम सब डिजिटल मीडिया और उपकरणों का उपयोग करते हैं लेकिन इसके उपयोग के प्रति अनभिज्ञ रहते हैं जिसके कारण पढ़े लिखे नागरिक भी डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। स्कूली बच्चे इसके प्रति जागरूक हों और अपने पालकों को भी इसके शिकार होने से बचाने के लिए सुझाव दें। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा की सेवानिवृत्ति के पहले श्री शर्मा ने इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी ली थी जो अब शासकीय सेवा से रिटायर हो गए हैं फिर भी समर्पण भाव से विजयी भव के तहत जागरूक कर रहे हैं यह सराहनीय है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
हर दूसरे घंटे बजती है घंटी, एक साथ बच्चे पीते हैं पानी, रायपुर जिला प्रशासन का अनूठा प्रयोग